लो ख़त्म हुआ अफसाना जी,
अब हमको है उठ जाना जी,
ऐ दिल न रो दुनिया के लिए,
दुनिया है मुसाफिरखाना जी.
पर तुम पहले ये बात सुनो,
मेरे हाथ में देके हाथ सुनो,
टूटी साँसों की मेरी,
आखिरी ग़ज़ल सुन जाना जी.
कल लोग मुझे दफना देंगे,
फिर सब अपना रस्ता लेंगे,
इक बार को फूल चढा देना,
फिर कब्र पे तुम ना आना जी.
कल रात तू फिर तनहा होगी,
जल जायेगा तेरा जोगी,
कुछ काम अधूरे हैं मेरे,
वो तुम पूरे कर आना जी.
बेरंग जहाँ उनका होगा,
लुट गया नगर मन का होगा,
मेरे बाबा को तसल्ली देने तुम,
इक बार मेरे घर जाना जी.
परदेश से भाई आएगा,
मुझको ना घर में पायेगा,
हाथ पकड़ के तुम उसका,
मेरी कब्र पे लेके आना जी.
भाभी भी तो रोती होगी,
रो रो आँखें खोती होगी,
अपनी मीठी बातों से,
दिल उसका भी बहलाना जी,
माँ ये सब झूठा जानेगी,
मुझे अब तक जिंदा मानेगी,
इक रोज़ को घर के कामों में,
तुम उसका हाथ बटाना जी,
में उसकी आंख का तारा था,
जां से भी ज्यादा प्यारा था,
मेरी बहन जो राखी ले आए,
तुम अपना हाथ बढ़ाना जी,
मेरे भाई का छोटा बच्चा,
पूछेगा कहाँ गए चच्चा,
तुम प्यार से उसको बतलाना,
लेकिन मत आँख दिखाना जी.
फिर काम रहेगा इक बाकी,
मैखाने में तनहा साकी,
मेरा जाम लिए बैठी होगी,
तुम एक घूँट पी आना जी.
मैं साथ तेरे दिन रात जिया,
जो तूने कहा मैंने वो किया,
तुम मेरा कर्ज चुका देना,
फिर अपना जहाँ बसाना जी.
दिल को कैसे बहलाओगी,
तनहा कब तक जी पाओगी,
किसी और को साथी कर लेना,
हमको ना याद में लाना जी.
रहना ना कभी अकेले में,
जाना हर सावन मेले में,
तुम दुनिया को अपना लेना,
बेकस तो था बेगाना जी.
Friday, August 1, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
7 comments:
कल लोग मुझे दफना देंगे,
फिर सब अपना रस्ता लेंगे,
इक बार को फूल चढा देना,
फिर कब्र पे तुम ना आना जी.
bhut sundar panktiya. jari rhe.
फिर काम रहेगा इक बाकी,
मैखाने में तनहा साकी,
मेरा जाम लिए बैठी होगी,
तुम एक घूँट पी आना जी.
kya baat hai. bhut badhiya.
bahut hi achhi......
excellent poem! Wonderful!
its really great ....rythem bhi and loaded with feelings ....i was not wrong ...u writes really welll....
फिर काम रहेगा इक बाकी,
मैखाने में तनहा साकी,
मेरा जाम लिए बैठी होगी,
तुम एक घूँट पी आना जी.
totally deewana ya kuch bhi khe lijiye jis tarhaan dhala gaya hai rishton ko tarif-e-kabil badhai in mahan rchnaao ke liye.
bilkul speechless!!
its really amazing!
just loved it <3
Post a Comment