Saturday, July 26, 2008

वो कल मुझसे कह कर गया कि तुम

मेरी परवाह करती हो,
मेरी चाह करती हो,

रहमत तेरी है ,
किस्मत मेरी है,

कि तुम मेरी चाह करती हो,
मेरी परवाह करती हो,

बरसो पहले,
मेले में अकेले में,
हम भी तुझे याद करते थे,
दिल में घर बनाते थे,
उसमे तुझे बुलाते थे,
और तुम आते थे,

तब में औरों से कहता था,
की,
तुम, मेरी चाह करते थे,
मेरी परवाह करते थे,

अब तुम शीशे के महल में रहते हो,
और खुद को तनहा कहते हो,
अब ये दिल रोता है,
घर भी खाली है,
क्यूंकि,
तुमने बस्ती कहीं दूर बसाली है,

और औरों से कहते हो कि ,

मेरी चाह करते हो,
मेरी परवाह करते हो,

ये रहमत तेरी है,
और किस्मत मेरी है ,

कि तुम मेरी चाह करते हो,
मेरी परवाह करते हो........

1 comment:

राज भाटिय़ा said...

बहुत खुब, धन्यवाद